करोना से खुद अपना बचाव कीजिए,
बीजेपी सरकार होती तो एमपी में ना होता, कांग्रेस सरकार होती तो छत्तीसगढ़ में ना होता, शिवसेना होती तो महाराष्ट्र में ना होता, केजरीवाल सरकार होती तो दिल्ली में ना होता, योगी सरकार होती तो यूपी में ना होता, मोदी सरकार होती तो भारत में ना होता, नेता सरकार होते तो उन्हें खुद ना होता।
पैसे से रुकता तो अमेरिका में ना होता और डॉक्टर और दवा से रुकता तो स्वीडन, फ्रांस, ब्राजील में ना होता। बहस बाजी ना करें । क्यों की आप सरकार, डॉक्टर, समाज और लोगो से तथा अपने पड़ोसी देशों से इसके बारे में पूरी तरह से परिचित हैं तथा इसके बचाव और सुरक्षा के बारे में भी जानते है।
इसलिए ना जरूरत होने पर घर से बाहर ना निकले हमेशा मार्क्स का उपयोग करें।
खुद को बचाए और दूसरों को भी बचाए
घर पे रहिए और सुरक्षित रहिए




Post a Comment